पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, ज्वेलर्स शॉप को बनाया निशाना, सब्जी बेच रही महिला को मारी गोली

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, ज्वेलर्स शॉप को बनाया निश

PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। बेखौफ अपराधी एक बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर का है। जहां अपराधियों ने एक ज्वेलर्स दुकान से चांदी के गहने चुरा फरार हो गए हैं। वहीं इस घटना में अपराधियों ने एक महिला पर गोली भी चलाई है। 

जानकारी के अनुसार बीती रात चार से पांच हथियारबंद अपराधियों ने पटना के संदलपुर में एक गहनों के दुकान को अपना निशाना बनाया औऱ हथियार के बल पर चांदी के गहने ले उड़े। वहीं इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की जिसमें एक महिला को गोली भी लगी है।बताया जा रहा है कि अपराधी भागते समय फायरिंग भी कर रहे थे। 

इस दौरान वहां मौजूद एक सब्जी बेचने वाली महिला के पैर में गोली लग गयी। इस घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। जिसे इलाज़ हेतू अस्पताल भेज गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में लगी हुई है। मामले में सिटी एएसपी सरथ आरएस ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन अपराधियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट