Bihar Assembly Election 2025: काराकाट में जेडीयू के महाबली सिंह और निर्दलीय ज्योति सिंह आमने-सामने, नारेबाजी से गूंजा माहौल
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट पर जेडीयू प्रत्याशी महाबली सिंह और निर्दलीय ज्योति सिंह के आमने-सामने आने से चुनावी माहौल गर्मा गया। मोथा गांव में प्रचार के दौरान दोनों का आमना-सामना हुआ।
Bihar Assembly Election 2025: रोहतास जिले के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार का चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है। शनिवार (11 अक्तूबर 2025) को प्रचार के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब काराकाट विधानसभा के NDA प्रत्याशी एवं JDU के पूर्व सांसद महाबली सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह आमने-सामने आ गई। इस दौरान ज्योति सिंह जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा।जानकारी के अनुसार, काराकाट विधानसभा क्षेत्र के मोथा गांव में दोनों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान में थे। इसी बीच दोनों का मोथा गांव में आमना-सामना हो गया। जैसे ही ज्योति सिंह की गाड़ी गांव में पहुंची, उनके समर्थक जोश में आ गए और जोर-जोर से ज्योति सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह
एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह इस दौरान चुपचाप खड़े नजर आए और बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वहां की स्थिति को देखते रहे। नारेबाजी बढ़ने के बावजूद उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।इधर, जब ज्योति सिंह की नजर महाबली सिंह पर पड़ी, तो उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्कार किया और शालीनता दिखाते हुए अपने रास्ते निकल गईं।करीब दो मिनट तक गांव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया था। दोनों नेताओं के समर्थकों में पलभर के लिए संशय की स्थिति बनी रही, लेकिन किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद काराकाट विधानसभा की राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्योति सिंह और महाबली सिंह के बीच यह अप्रत्याशित मुलाकात चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना देगी।
रोहतास से RANJAN SINGH ROHTAS