शादी समारोह में जा रहे चाचा-भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला, दोनों की मौके पर हुई मौत

JAMUI : खबर जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक से जा रहे चाचा-भतीजे की मौत हो गई। बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी थोड़ी दूर पर मौजूद थी, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस देखते रह गई। जिसको लेकर मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के तेतरिया पहाड़पुर निवासी मो. कासिम और भतीजा मो. मनीर अंसारी के रूप में की गई है।
भतीजे की शादी में जा रहे थे दोनों
बताया गया सोमवार को मृतक मोहम्मद कासिम का भतीजा मोहम्मद इरशाद की शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बारात में शामिल होने के लिए मोहम्मद कासिम अपने छोटे भतीजे मनीर अंसारी के साथ बाइक से सोमवार की रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के धनियाठीका गांव जा रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक गिद्धौर- झाझा मुख्य मार्ग स्थित गिद्धौर थाना के पास पहुंची ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गिद्धौर थाने की पुलिस ने लगाया आरोप
मृतक के रिश्तेदार मोहम्मद यासीन ने कहा कि घटना के बाद उन लोगों ने गिद्धौर थानाध्यक्ष से बात की और पास में लगे सीसीटीवी फुटेज देने की अपील की। ताकि ट्रक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।
साथ ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त गिद्धौर थाने की पुलिस थाने के बाहर थी। लेकिन आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा नहीं गया। गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।