पटना में तेज रफ्तार विंगर की ट्रक से हुई टक्कर, विंगर सवार आधा दर्जन यात्री हुए जख्मी

पटना में तेज रफ्तार विंगर की ट्रक से हुई टक्कर, विंगर सवार आधा दर्जन यात्री हुए जख्मी

पटना. जिले के बिक्रम में मंगलवार को दो वाहनों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना बिक्रम के महजपुरा गाव के पास की है। बताया जाता है कि (विंगर) पर सवार लगभग आधा दर्जन पैसेंजर जख्मी हो गए हैं। वहीं राहगीरों के द्वारा बताया गया है कि विंगर पटना की ओर जा रही थी तभी महजपुरा गाव के पास विंगर की टक्कर एक ट्रक से हो गई

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि विंगर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहन में सवार लोगों को भी चोट आई. जब तक कोई कुछ समझता अचानक से चीख पुकार मच गई. चुकी वाहन के आगे के हिस्सा ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ उस कारण शुरुआती तौर पर अंदर बैठे यात्रियों को फ़िलहाल चोट लगने की खबर है. 

वहीँ सभी घायलों को उपचार के लिए अस्तपाल भेजा गया है. घटना के बाद विंगर वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. 



Find Us on Facebook

Trending News