पूर्णिया में बीच सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राईवर समेत 3 सवार बाल बाल बचे

PURNEA : पूर्णिया में बीच सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। कार में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे। कार में आग भड़कते ही सड़क पर दौड़ती दूसरी वाहन और राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार की है।
कार में आग लगते ही किसी तरह कार में बैठे लोगों ने अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी फौरन मौके पर पहुंची। कार आग के गोले में तब्दील होती। इससे पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।
घटना की जानकारी देते हुए कार के ऑनर तारिक जावेद ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ। वे उनके साथी और कार का ड्राइवर कार में मौजूद था। वे देर दोपहर करीब 3 बजे लाइन बाजार एक चिकित्सक के क्लीनिक पर आए थे। चिकित्सक से मुलाकात के बाद वे अररिया लौट रहे थे कि तभी लौटने के क्रम में उनकी कार में लाइन बाजार चौक के करीब ही आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में कार में लगी आग भड़क उठी।
इससे पहले ही कार आग के गोले में तब्दील होती। कार में मौजूद सभी लोग किसी तरह कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में भड़की आग पर काबू पाया। वहीं आग किन वजहों से लगी। इसके पीछे की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस घटना में सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट