पटना में चलती कार में अचानक लगी आग, इलाके में मची अफरा तफरी

PATNA : बिहार सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की ओर से एक ओर जहाँ हिट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीँ खासकर पटना में पारा 44 डिग्री को पार कर गया है। उधर जैसे जैसे गर्मी बढती जा रही है। वैसे वैसे अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है। 

इसी कड़ी में राजधानी पटना में सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गयी। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अगलगी की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग की दी गयी। 

Nsmch
NIHER

जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की कार सचिवालय थाना क्षेत्र के बीपीएससी कार्यालय के सामने से गुजर रही थी। 

कार हड़ताली मोड़ की तरफ से आ रही थी। इसी बीच कार में अचानक से इंजन के पास शार्ट सर्किट से आग लग गयी। हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट