BIHAR NEWS : यज्ञ में पूर्णाहुति के दौरान हवन कुंड में अचानक लगी आग, लोगों के बीच मची भगदड़

PATNA : पटना जिले के बिहटा के विष्णुपूरा गांव में चल रहे लक्ष्मी महायज्ञ के पूर्णाहुति के दौरान अचानक हवन कुंड में आग लग गई। आग लगने से वहां पूर्णाहुति कर रहे साधुओं सहित आम लोगों में भगदड़ मच गई। आग से बचने के लिए साधु, महिला एवं बच्चे इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना बिहटा थाने और आनंदपुर स्थित अग्निशमन दस्ते को दी गई। 

आग लगने की सूचना मिलते ही 6 सदस्यों की टीम दो गाड़ी से पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस बीच हवन कुंड के लिए बनी 5 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से विष्णुपुरा में लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन चल रहा था। रविवार को पूर्णाहुति के लिए सुबह से ही महिलाओं बच्चों और पुरुषों की भारी भीड़ लगी थी। 

इस बीच हवन कुंड में पूर्णाहुति के दौरान अचानक उस में डाले गए नारियल ब्लास्ट कर गया। नारियल के फटते ही आग का गोला झोपड़ी के ऊपर जा गिरा और अचानक देखते ही देखते हवन कुंड की झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। अचानक लगे इस आग से वहां पूर्णाहुति कर रहे साधनों और महिलाओं में जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई।

पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट