औरंगाबाद - रविवार की शाम तेज बरसात के साथ कड़कती आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से रफीगंज थाना क्षेत्र के कजपा गांव में एक किशोर की मौत हो गई वहीं एक गंबीर रुप से गायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बच्चे खेल रहे थे तभी बारिश शुरु हो गई. छुपते समय चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौत हो गयी
रफीगंज थाना क्षेत्र के कजपा गांव में खेल खेलने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चों की हुई मौत और एक घायल हो गया है,मृतक की पहचान कजपा गांव निवासी बुटानी पासवान के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में किया गया , वही घायल किशोर की पहचान उसी गांव के निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार के रूप में किया गया है
घटना के उपरांत परिजनों ने दोनो बच्चो को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां अंकित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही घायल सोम का इलाज चल रहा है
घटना के बारे में जानकारी देते हुए कजपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने बताया कि गांव के बधार में बुटानी पासवान के पुत्र अंकित कुमार, उपेंद्र पासवान के पुत्र सोम कुमार, नंदू मालाकार के पुत्र रजनीकांत एवं अन्य बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी. सभी बच्चे इधर-उधर छुपने के लिए भागने लगे. इसी क्रम में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अंकित की मौत हो गई एवं सोम कुमार घायल हो गया तथा अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं,और घटना की सूचना रफीगंज थाना को दे दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया शव परिजनों को सौंप दिया है,
रिपोर्ट-दीनानाथ मौआर