महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार लोगों ने घटना को दिया अंजाम, इलाके के लोगों में आक्रोश

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार लोगों ने घटना को दिया अंज

सिवान: जिला में शर्म को भी शर्मिदा करने वाली एक घटना घटी है. एक मंदबुद्धि महिला के साथ चार लोगों ने कुकर्म किया है.  घटना के बाद से गांव वालों में आक्रोश है.तो पुलिस ने केस फाइल कर जांच शुरु कर दिया है. 

 हसनपुर थाना क्षेत्र में घटना को चार मनचलों ने अंजाम दिया. एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि महिला दोपहर में खेत की तरफ गई थी तभी गांव के चार लड़कों ने उसे उटा लिया और बांसवड़ी में ले गए और दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया. 

गांव वालों को जैसे हीं जानकारी मिली वे महिला को लेकर सिवान के महिला थाना लेकर आए, जहां मामला दर्ज कराया. चारों आरोपी एम नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के ही बताए जा रहे है, जिसमें से तीन एक ही गांव के है और चौथा पास के गांव का है.

Nsmch

महिला थाना की पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रुप से कमजोर है. उसके साथ एमएच नगर हसनपुरा में चार लोगों ने मुंह काला किया है. मेडिकल जांच कराया गया है.केस दर्ज कर लिया गया है. 

बहरहाल घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश है. वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटी है.