मुजफ्फरपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलती है। ताजा मामला जिले के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र के जोगनी गंगा गांव के पास की है। जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
आपको बताते चले की सकरा थाना क्षेत्र के मड़वन निवासी अशोक सिंह के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह किसी काम से अपने बाइक से जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में घायल कुंदन कुमार सिंह को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज़ के क्रम में कुंदन कुमार सिंह की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना बरियारपुर ओपी थाने के पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची बरियारपुर ओपी थाना की पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई बरियारपुर ओपी थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।
मामले में बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जोगनी गंगा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया है। पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट