पूर्णिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PURNEA : पूर्णिया में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे एक युवक की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। जो के.नगर थाना के काझा के बनिया पट्टी का रहने वाला है। वहीं काझा मेन रोड के समीप की है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन सुधांशु कुमार ने बताया कि वे अपनी बाइक से एक रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होने जा रहे थे। 29 मई को शादी समारोह आयोजित थी। इसी को लेकर वे देर शाम 5:00 बजे शादी समारोह में शामिल होने के लिए के. नगर के काझा बनियापट्टी गांव स्थित घर से निकले थे। इसी बीच काझा मेन रोड के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
अज्ञात वाहन की ठोकर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर जुटे स्थानियों ने आनन-फानन में उन्हें जीएमसीच में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी।
लेकिन इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद से घर में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट