शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी के लिए गिफ्ट लेकर जा रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत

शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी के लिए गिफ्ट लेकर जा रहा था यु

DARBHANGA : अपनी शादी की पहली सालगिरह को यादगार बनाने की तैयारी में जुटी विवाहिता का सुहाग शादी वाले दिन ही उजड़ गया। उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना बिरौल-शिवनगरघाट मुख्य मार्ग पर सिसौनी नटबाबा स्थान के पास हुई। मृतक की पहचान जगदीशपुर कहुआ गांव के हरिराम महतो के पुत्र राम सुशील महतो उर्फ गोलू महतो (23) के रूप में की गई।

बताया गया कि गोलू महतो शादी  की पहली वर्षगांठ पर आज सुबह अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट खरीद कर बाजार से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। गोलू की मौत उसके घर से तीन किमी दूर हो गई। इधर हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची उसकी पत्नी पति का शव देख बेहोश हो गई। परिजन उसे उठाकर ऑटो की मदद से घर लेकर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप से टक्कर के बाद गोलू के सिर पर जोरदार चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर जुटे लोगों ने उसकी जेब से मिले एक पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी।

Nsmch

पति का शव देख बेसुध हुई पत्नी

परिजनों के साथ ही गोलू की पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। उसने जैसे ही पति का शव देखा, वो बेहोश हो गई। परिजन उसे गोद में उठाकर ऑटो तक ले गए। इधर, दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

लोगों ने मुआवजे की मांग पर कुछ देर के लिए सड़क जाम भी कर दिया। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।