ऑटो चुराते भीड़ के हत्थे चढ़ गया युवक, स्पॉट पर ही हो गई लात-घूंसों की बारिश, पटना के इस थाना क्षेत्र का है मामला

PATNA : राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस चाहे लाख दावा करें वाहन चोर गिरोह के सदस्य दिन दहाड़े और शाम ढलते घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां से एक वाहन चोर गिरोह के सदस्य को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर लिया और ऑन द स्पॉट जमकर चोर की पिटाई की है।
दो बाइक और ऑटो चुराने की कोशिश
स्थानीय लोगों की माने तो वाहन चोर ने सड़क किनारे पार्क किए दो बाईक के लॉक को तोड़ दिया वही एक टेंपो के लॉक को भी तोड़ उसे ले भागने की फिराक में लगा था गनीमत रही की एन वक्त पर टेंपो चालक ने वाहन चोर को अपने टेंपो में देख उसे धर लिया और चोरचोर की आवाज से चिल्लाने लगा। जिसके बाद पास खड़े लोगो ने पकड़ में आए आरोपी युवक की जमकर पिटाई की है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से आरोपी युवक को बचा थाने ले गई है। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से कई लोहे के भारी औजार जब्त किया है। पीड़ित युवक अपने आप को पेंटर बतला रहा था। बहरहाल लोहे के औजार का उसके पास क्या काम है। इसका जवाब नही दे पाया है ।