नवादा में बेखौफ अपराधी ने एक युवक को मारी गोली, प्रभारी डीएसपी ने मौके पर ही अपराधी को दो हथियार के साथ किया गिरफ्तार

नवादा में बेखौफ अपराधी ने एक युवक को मारी गोली, प्रभारी डीएसपी  ने मौके पर ही अपराधी को दो हथियार के साथ किया गिरफ्तार

NAWADA : बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधी में एक युवक को गोली मारकर किया हत्या, अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपको बता दे कि या पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनठी गांव के पास का है। जहां मृतक की युवक की पहचान नालंदा जिला के हरिवंश बिहार के रहने वाले अयोध्या प्रसाद सिंह का पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में किया गया। वहीे नालंदा जिला के भोला बीघा के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तारी की गई है। राजीव कुमार के पास से दो हथियार भी बरामद किया गया है। 

पुलिस को आशंका है कि राजीव बाइक के पीछे बैठा था और इस दौरान हथियार हाथ में निकला था और अचानक फायरिंग होगी। जिसके कारण ही ऋषभ की मौत हुई है। मृतक के पिता अयोध्या सिंह ने कहा कि मेरा बेटा प्रतिदिन शाम में निकलता था, हम लोगों को कुछ पता नहीं चला पुलिस के द्वारा जानकारी मिली तो मालूम चलता बेटा की मौत हो गई है। अब राजीव के साथ हथियार लेकर क्यों आ रहा था इसके बारे में कुछ पता नहीं है। बेखौफ अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल कम हो गया है। 

हालांकि रात में ही प्रभारी डीएसपी अनिकेत अमर को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने राजीव को पकड़ा और फिर जब राजीव को पकड़ा तो राजीव के पास ही हथियार बरामद किया गया। अगर प्रभारी डीएसपी के द्वारा ऑन द स्पॉट पर राजीव की तलाशी नहीं ली जाती तो या पूरा मामला पुलिस को सुलझाने में काफी समय लग सकता था। 

Find Us on Facebook

Trending News