पटना सिटी में देर रात घर के दरवाजे पर युवक की गोली मार हत्या, सिर में अपराधियों ने मारीं दो गोलियां, इलाके में हड़कंप

पटना-अपराधियों ने राजधानी पटना में फिर तांडव मचाया है. पटनासिटी में रविवार की रात एक व्यक्ति को अपराधियो ने उसके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी है. युवक को एनएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा का है, जहां अपराधियो ने मोहम्मद सोनू नामक व्यक्ति को उसके घर के दरवाजे पर ही उसके सिर में गोली मार दिया. यहीं नहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार भी हो गए.
मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुँच गयी और मामले की जांच में लग गयी है. बता दे करीब एक महीना पहले ही सोनू के एक औऱ भाई की हत्या कर दी गयी थी.
मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव ने बताया कि बीती रात कुछ अपराधकर्मियों ने मोहम्मद सोनू को गोली मार दी जिसके बाद अपराधी फरार हो गए है.उन्होंने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई है उसका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है और जो हत्यारे हैं वे भी अपराधकर्मी ही थे. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि हत्या का कारण क्या था.
रिपोर्ट- रजनीश यादव