Assembly Bypoll: पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को होगा उपचुनाव, 23 जून को होगी मतगणना, बाय-इलेक्शन ये है पूरा शेड्यूल

Assembly Bypoll: निर्वाचन आयोग ने रविवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव का ऐलान किया है. चार राज्यों में होने वाले इस उपचुनाव के बाद मतों की गिनती 23 जून को होगी।

Assembly Bypoll
Assembly Bypoll- फोटो : news4nation

Assembly Bypoll : चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव होंगे।  चार राज्यों में होने वाले इस उपचुनाव गुजरात में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जबकि केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि मतगणना 23 जून को होगी।


गुजरात में, विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन के बाद कादी सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। राज्य में विसावदर सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है, क्योंकि मौजूदा सदस्य भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई ने इस्तीफा दे दिया है।


केरल में नीलांबुर सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा, क्योंकि पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि पंजाब की लुधियाना सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण उपचुनाव कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद का निधन हो गया है।


चारों राज्यों की इन 5 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन, नाम वापस लेने, स्क्रूटनी, चुनाव प्रचार की अंतिम तारीख, मतदान और मतगणना की तारीखों का पूरा विवरण चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है.