पटनासिटी के गायघाट में गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से हुई मौत

PATNACITY : पटनासिटी,सुबह सुबह गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में एक यूवक की डूबने की सूचना मिली।घटना आलमगंज थाना क्षेत के गायघाट की है जहां एक युवक स्नान करने पहुँचा था।  चूंकी गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण स्नान करने गए यूवक को पानी की गहराई का पता नही चल पाया और युवक गंगा नदी में समां गया।

तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ की दी गयी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम में डूबे हुए युवक को गंगा नदी से खोज निकाला।