PATNA : राजधानी पटना में ससुराल में आए युवक की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना पटना के बिहटा थाने के मुस्तफापुर गांव की है। मृतक की पहचान मनेर के माधोपुर निवासी लालजी राय के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि लालजी राय अपने ससुराल गुलामअली चक गांव में आया था। वो शुक्रवार से ही घर से लापता था। इसी बीच शनिवार की अहले सुबह मुस्तफापुर गांव के समीप खून से लथपथ का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक लालजी की शादी करीब 5 साल पहले गुलामअली चक निवासी रिंकी देवी के साथ हुई थी। इधर, मृतक युवक के परिजनों ने बेटे का हत्या का आशंका जाहिर किया है। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं, बिहटा थानेदार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।