गया में फाइनेंस कंपनी में समूह का पैसा जमा करने आया झारखंड का युवक हुआ लापता, पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

GAYA : झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी देवकी दास उम्र लगभग 30 वर्ष फाइनेंस कंपनी स्वतंत्र बैंक शाखा शेरघाटी आया था। जिसके बाद वह अचानक गायब हो गया। इस मामले में उसकी पत्नी द्वारा शुक्रवार को प्राथमिकी कराई गई है।
इस सम्बन्ध में पत्नी रिना देवी ने कहा कि गत 02 जून को समूह का पैसे 25 हज़ार रूपये स्वतन्त्र बैंक जमा करने के लिए देवकी घर से निकले थे। लेकिन 700 रुपए कम रहने के कारण शाखा प्रबंधक पैसा जमा नहीं लिए। शाखा प्रबंधक के अनुसार पैसा लाने के लिए वहां से घर के लिए निकले। लेकिन घर नहीं पहुंचे।
जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू किया। कई दिनों तक हित रिश्तेदार आदि स्थानों पर खोजबीन करते रहे। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अंत में थक हार कर शिकायत की हूं। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष भुलन सिंह यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
गया से मनोज की रिपोर्ट