धनरुआ के सदिसोपुर में लगी आग की चपेट में आए पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव

पटना... मसौढ़ी विधानसभा के धनरुआ प्रखंड स्थित सदिसोपुर के मुशहरी में कई घरों के आग के चपेट में आने से काफी नुकसान हुआ था। इस बात की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र सांसद आज पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुंचे। गांव पहुंचे पूरे मामले की जानकारी पीड़ित लोगों से लेकर मामले की गंभीरता को समझा। 


पीड़ित परिवारों की दशा को देखते हुए सांसद ने तुरंत सीओ एवं बीडीओ को घटना स्थल पर बुलवाया और अपनी उपस्थिति में मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को दिलवाया। साथ ही पीड़ितों के लिए फौरन रहने एवं जरूरत के सामान की व्यवस्था भी सांसद ने करवाई है। आपको बता दें कि धनरुआ थाना क्षेत्र इस्थित सदिसोपुर मुसहरी में मंगलवार की दोपहर कई दलितों के घरों में भीषण आग लग गई थी, जिससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया था।