Bihar News : आज ही निपटा लें बैंक का काम नहीं तो करना होगा हफ्ते भर का इंतज़ार

पटना: होली का पर्व आरहा है पर अगर आप को बैंक से पैसे निकालने है या कोई जरुरी काम करना है तो आज ही निपटा लें क्यों की कल से बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेगा. जानकारी के मुताबिक पांचवें दिन तो बैंक खुलेगा, लेकिन वित्त्तीय वर्ष होने पर आम लोगों का काम होगया या नहीं इसको लेकर असमंजश है.

यही स्थिति एक अप्रैल को भी बनी रहेगी कुल मिलकर ये मान लें आज के बाद 3 अप्रैल को ही आम आदमी का काम बैंक में हो पायेगा. क्यों की दो अप्रैल को गुड फ्राइडे है. 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार है. 

नियमानुसार माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. 28 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. इसके बाद 29 और 30 को होली की छुट्टी है। इस तरह से 27 से 30 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त महासचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि 31 मार्च से पुन: बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी. हालांकि 31 मार्च को क्‍लोजिंग डे होने के कारण आम लोगों का काम उस दिन भी नहीं हो पाएगा.