2024 के सेमीफाइनल में आम आदमी पार्टी की हार, कांग्रेस नेता ने ही खड़े किए सवाल, महागठबंधन इंडिया का अंतर्द्वंद्व आया सामने

दिल्ली-   इंडिया गठबंधन अभी बने कुछ दिन भी नहीं बीता कि आपसी कलह सामने आने लगा है, दिल्ली में सेवा से जुड़े विधेयक को लोकसभा  में मंजूरी के बाद  कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस ने  हमला कर दिया. दिल्ली में सेवा से जुड़े विधेयक को लोकसभा  में मंजूरी के बाद राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई.  26 दलों के विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' बनाम एनडीए के बीच हुई इस लड़ाई में सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी  को लगा है, जिसकी दिल्ली में सरकार है. 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे 2024 का सेमीफाइनल बताया था जिसमें विपक्ष 102- के मुकाबले 131 वोट से हार गया. इस लड़ाई में केजरीवाल को कांग्रेस समेत कई दलों का साथ मिला.बिल पास होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब निशाने पर हैं. हार का सारा छिकरा केजरीवाल के सर फोड़ने के प्रयास हो रहे. 

 बिल पास होने के तुरंत बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने वीडियो जारी करके मोदी सरकार के कदम को सही बताते हुए  केजरीवाल को बिना लड़ाई-झगड़े के काम करने की नसीहत तक दे दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कारण हीं  सरकार को यह बिल लाना पड़ा. उन्होंने अरविंद केजरी पर जम कर निशाना साधा.

पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल  जिस तरह केंद्र से लड़ाई लड़ रहे हैं इस कारण ही केंद्र को बिल लाना पड़ा.केजरीवाल पर संदीप दीक्षित ने असंवैधानिक ढ़ंग से सरकार चलाने का आरोप लगाया है.उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार से बिना बात के बार बार झगड़ा करके राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Nsmch
NIHER

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने  केजरीवाल को भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने की नसीहत देते हुए  कहा कि मैं आशा करता हूं कि फिर केजरीवाल रोने धोने और उलटी सीधी बातें करने की कोशिश करेगा. विपक्ष को एकजुट करने के लिए महागठबंधन का इंडिया बने अभी महीना भी नहीं बीता कि अंतर्कलह लोगों के सामने आना शुरु हो गया है.