आमिर खान हुए लूटपाट के शिकार, बैग में रखे छह लाख रुपए छीनकर भागे बदमाश

आमिर खान हुए लूटपाट के शिकार, बैग में रखे छह लाख रुपए छीनकर भागे बदमाश

DESK : राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ किस हद तक बढ़ा हुआ है, कि कभी भी राह चलते लूट का शिकार हो सकते हैं। पटना के दीघा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को ऐसी ही एक घटना हुई है। जहां टेम्पो में जा रहे युवक से बाइक पर आए लुटेरों ने छह लाख की बड़ी रकम लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित युवक ने लूटपाट की इस घटना की जानकारी दीघा पुलिस को दी है। 

 दरअसल गैराज संचालक  आमिर खान अपने दो साथियों के साथ समस्तीपुर से एक सेकेण्ड हैंड कार खरीदने के लिए दीघा से टेम्पो पर छह लाख कैश एक झोले में रखकर निकला था। वहीं एक बाइक पर सवार तीन अपराधीयों ने टेम्पो को जेपी सेतु के पिलर 9-10 पर ओवरटेक किया, जहां तीनों बदमाशों ने टेम्पो रुकवाया और गैराज संचालक आमिर खान से पास झोले में रखे हुए छह लाख रुपए छीन कर फरार हो गए।

सीसीटीवी में दिख रहे लुटेरे

 आनन फानन में पीड़ित संचालक आमिर खान ने इस मामले की जानकारी दिघा थाना को दिया बहरहाल सुचना पर दिघा ठाणे के पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमे बाइक पर सवार तीन अपराधी टेम्पो पीछा करते और फरार होते नजर आ रहे हैं।   फिलहाल मामले की अनुसन्धान जारी है।


Find Us on Facebook

Trending News