Bihar News: बिहार में बीजेपी की बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बुलेट सवार अपराधियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, SHO पर गिरी गाज

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। समस्तीपुर में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा कि बुलेट सवार अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

गोली मारी
बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अपने घर के बाहर टहल रहे थे। तभी बुलेट सवार अपराधियों ने 3 गोलियां मार दी। आनन फानन में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है।  

बीजेपी बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या 

दरअसल, पूरा मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार शाम शादीपुर घाट के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ताबड़तोड़ फायरिंग में रूपक सहनी को तीन से अधिक गोलियां लगीं। घटना उस समय हुई, जब वे अपने घर के बाहर टहल रहे थे। गोली लगने के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में खानपुर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

शरीर पर मिले कई निशान 

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि शरीर पर कई जगह गोली के निशान मिले हैं, गोलियों की सटीक संख्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रूपक सहनी के रूप में हुई है, जो भाजपा संगठन में बूथ अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके भाई दीपक सहनी प्रखंड भाजपा कमेटी में मीडिया प्रभारी हैं। परिजनों के अनुसार, रूपक का गांव के कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था।

थानाध्यक्ष निलंबित 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। देर रात एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या पुराने विवाद की वजह से की गई। इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित 

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार ने बताया कि पुलिस आधिकारिक एफआईआर दर्ज कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।