बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली में कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत पर आप की राजनीति, मुख्य सचिव पर लगाया सेंटरों को बचाने का आरोप

दिल्ली में कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत पर आप की राजनीति, मुख्य सचिव पर लगाया सेंटरों को बचाने का आरोप

NEW DELHI : बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर में हुए पानी के जमाव में तीन छात्रों की मौत पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो चुका है। जिसमें आप की सरकार ने पूरे मामले में दिल्ली की मुख्य सचिव पर कोचिंग सेंटर्स को बचाने का आरोप लगाया है। 

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंत्री के आदेश के बावजूद राजेंद्र नगर हादसे की रिपोर्ट 24 घंटे में नहीं सौंपी गई है। '27 जुलाई को जिस घटना में तीन छात्रों की मौत हुई उस घटना से जुड़ी जांच रिपोर्ट का मुझे अभी भी इंतजार है और यह रिपोर्ट मुझे अब तक नहीं मिली है। घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दी जानी थी। हालांकि, यह काफी चकित करने वाला है कि लगभग 40 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया लेकिन मैं अभी भी रिपोर्ट के इंतजार में हूं।' आतिशी ने कहा कि समय सीमा के खत्म हो जाने के बावजूद भी चीफ सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। 

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इस दौरान UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद बवाल मच गया था।


Editor's Picks