पाकिस्तानी प्रेमी के लिए कबूल किया इस्लाम, अंजू से फातिमा बनकर रचाई शादी

DESK : अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद इन दिनों भारत से पाकिस्तान गई अंजू की चर्चा जोरों पर है। जहां पहले अंजू ने यह कहा था कि वह सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान आई है। लेकिन, अब खबर ये आ रही है कि पाकिस्तान पहुंची अंजू ने नसरुल्लाह से शादी कर ली है।पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अंजू ने नसरुल्लाह से कोर्ट मैरिज की है। साथ ही अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। उसने अपना नाम फातिमा रख लिया है।
अंजू ने की नसरुल्लाह से की कोर्ट मैरिज
पाकिस्तानी चैनल ने दावा किया है कि अंजू ने दीर के रहने वाले नसरुल्लाह से कोर्ट मैरिज की है। दोनों ने एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई है। मलकंद डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने 35 वर्षीय अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद फातिमा नाम रखा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत से घर भेज दिया गया है।
कोर्ट में दर्ज कराया बयान
बता दें कि अंजू और नसरुल्लाह ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाहनामा पर हस्ताक्षर किए हैं। अंजू ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है।
सोशल मीडिया पर वायरल निकाहनामा के शपथपत्र में अंजू ने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाने और नसरुल्लाह को अपना कानूनी शौहर मानने की बात कही है.
अंजू के हलफनामे में लिखा है, ''फातिमा, दुख्तर अंजू पुत्री जी प्रसाद, फ्लेट नंबर 704, टावर एस अलवर टेरा एलिगेंस भार। मेरा पिछला नाम अंजू था और मैं ईसाई मजहब से ताल्लुक रखती थी। मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल किया है। जिसमें किसी की जानिब से कोई जबरदस्ती शामिल नहीं है, मैं नसरुल्लाह को पसंद करती हूं और उसके लिए अपने मुल्क भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं , गवाहों के सामने ब मर्जी नसरुल्लाह से हक मेहर 10 तौला सोना ब तरीका शरीयत से निकाह किया है। नसरुल्लाह मेरे कानूनी पति हैं। यही मेरा बयान है, जो कि एकदम सही है। इसमें कुछ छिपा नहीं है।''
बता दें कि निकाह करने से पहले अंजू और नसरुल्लाह ने प्री- वेडिंग फोटोशूट कराया था। जिसमें खुली वादियों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
अंजू वीजा लेकर गई थी पाकिस्तान
पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि अंजू 22 जुलाई को वाघा सीमा बॉर्डर के माध्यम से पाकिस्तान पहुंची और वह नसरुल्ला से रावलपिंडी में मिली थी। पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान के अनुसार, अंजू ने कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसके पास एक महीने तक यहां रहने के लिए वैध वीजा है।
अंजू को 21 अगस्त तक पाकिस्तान में रहने की अनुमति
बताते चलें कि अंजू 21 अगस्त तक पाकिस्तान में रह सकती हैं, लेकिन अगर वह अपनी यात्रा आगे बढ़ाना चाहती हैं तो उसे गृह मंत्रालय से अनुरोध करना होगा। गौरतलब है कि अंजू के दो बच्चे भी हैं। इससे पहले अंजू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसके पाकिस्तान में रुकने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए वह जल्द ही भारत चली जाएंगी।