बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाराणसी में हादसा : सुबह-सुबह विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर लौट रहे नौ लोगों के परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौके पर मौत

वाराणसी में हादसा : सुबह-सुबह विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर लौट रहे नौ लोगों के परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौके पर मौत

VARANASI : धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जिले के फूलपुर थाना वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कि कार में बैठे नौ लोगों में सिर्फ तीन साल का मासूम बच्चा ही बच सका, बाकी  आठ लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है

विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर लौट रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि पीलीभीत का रहने वाला एक परिवार वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए आया था. वाराणसी में दर्शन पूजन करने के बाद परिवार कार से वापस लौट रहा था.। कार में सवार लोग वाराणसी जौनपुर मार्ग पर करखियाव में पहुंचे थे, इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि कर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कार में सवार एक मासूम बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि सभी मृतकों के शव को पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया है। और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Suggested News