ACCIDENT NEWS : सड़क दुर्घटना में एमएलसी घायल... तेज रफ्तार लॉरी से टकराई विधान पार्षद की कार

ACCIDENT NEWS : सड़क दुर्घटना में एमएलसी घायल... तेज रफ्तार ल

DESK. एक तेज रफ्तार लॉरी के टक्कर मारने से एमएलसी पर्वतारेड्डी चन्द्रशेखर रेड्डी दगडार्थी की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा शुक्रवार तड़के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुआ. यहां एमएलसी पर्वतारेड्डी चन्द्रशेखर रेड्डी दगडार्थी की कार के एक लॉरी से टकरा जाने के बाद वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं.

Editor's Picks