बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Home  ›  Region  ›  

किशनगंज के मंदिर में दुर्घटनावश लगी आग, SP बोले- स्थिति सामान्य...अफवाह न फैलायें, लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं

किशनगंज के मंदिर में दुर्घटनावश लगी आग, SP बोले- स्थिति सामान्य...अफवाह न फैलायें, लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं

DESK: किशनगंज जिले में मंदिर में आग लगने की घटना के बाद जिला पुलिस ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी भी दिया है। किशनगंज एसपी ने कहा है कि दुर्घटनावश मंदिर में आग लगी. आग पर काबू पा लिया गया है.  

किशनगंज एसपी ने दी जानकारी 

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि रात करीब 3:30 बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक पर पर दुर्घटना वश आग लगी.इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया . इस घटना में चार दुकानों एवं एक मंदिर प्रभावित हुई है. वर्तमान में किसी तरह की कोई विधि व्यवस्था की समस्या या जाम नहीं है. पीड़ित पक्ष को मुआवजा मिले इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. साथ ही प्रभावित मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी से काम कराया जा रहा है. एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि स्थिति बिल्कुल ही सामान्य है. ऐसे में आम नागरिकों एवं मीडिया से अनुरोध है कि इस संबंध में गलत अफवाह नहीं फैलायें. अगर अफवाह फैलाई जाती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, बीती रात किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड स्थित बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर दुर्गा और हनुमान मंदिर में आग लगने का मामला सामने आया था. आग लगने से मंदिर में स्थापित शिवलिंग और अन्य भगवान की मूर्तियां क्षत-विक्षत हो गईं। घटना में मंदिर के आसपास की दुकानें भी जलकर बर्बाद हो गई। शुरूआत में लोगों ने आरोप लगाया था कि असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में आग लगाई . इसकी जांच होनी चाहिए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और स्थिति को स्पष्ट किया है.   

Editor's Picks