JEHANABAD NEWS : अचानक भरभरा कर गिर गया दो मंजिला मकान, इलाके में मची अफरा तफरी

JEHANABAD : जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार स्थित पटना गया NH-83 किनारे एक दो मंजिला इमारत अचानक जमीदोंज हो गया. हालाँकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना से पहले ही मकान में रहने वाले सभी लोग मकान से सुरक्षित बाहर निकल चुके थे. 

लेकिन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के कारण पटना गया NH-83 पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजीव रंजन और मखदुमपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुँचे और राहत और बचाव कार्य मे जुट गए है. 

इस घटना का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. आप तस्वीर में साफ़ तौर पर देख सकते है की कैसे पूरा मकान भरभरा कर गिर गया. हालांकि लॉकडाउन रहने के कारण बाजार में भीड़ नही थी. नही तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. 

जहानाबाद से गौरव की रिपोर्ट