पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का कारनामा, एसबीआई में की चोरी की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का कारनामा, एसबीआई में की चोरी की क

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला पटना से सटे मसौढ़ी में सामने आया है। जहाँ एसबीआई के नदौल ब्रांच में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है।

 

हालाँकि वे चोरी करने में असफल रहे। घटना की जानकारी सुबह बैक खुलने के बाद हुई। सूचना पर मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर स्टाफ की मौजूदगी में छानबीन की गई। बैंक के अंदर रखा अलमारी खुला था। 

Nsmch

फर्श पर कागजात बिखरे पड़े थे। मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस की ओर से बताया गया की इस घटना में संलिप्त बदमाशों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट