बड़ी संख्या में फंस गए बिहार के डीलर,अनाज वितरण में मनमानी के खिलाफ 694 डीलरों की सूची तैयार,167 पर प्राथमिकी भी दर्ज

पटना : गरीबों का राशन डकारने वाले डीलरों की अब खैर नहीं ।बड़ी संख्या में ऐसे डीलरों की सूची सरकार ने तैयार कर ली है। सरकार पूरी तरह एक्शन में है। अब अनाज वितरण में मनमानी और अनियमितता कर रहे डीलरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इसके तहत जहां जनवितरण प्रणाली के 54 दुकानों का जहां लाइसेंस रद्द कर दिया गया है वहीं 167 डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। आगे भी सरकार कहीं से बड़ी संख्या में अनियमितता करने वाले डीलरों को सरकार बख्शने के मूड में नहीं है।

सरकार की निगाह में बड़ी संख्या में मनमानी पर उतारू हैं डीलर,बन गयी है लिस्ट
डीलरों पर हमेशा अनाज डकारने का आरोप लगता रहा है। यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार अनाज वितरण में मनमानी और अनियमितता करने वाले डीलरों पर सरकार विशेष तौर पर कार्रवाई के मूड में है। राशन वितरण का काम अब ई पौस मशीन से ही किया जा रहा है। इसके बावजूद डीलर सिस्टम को ठेंगे पर रखकर अपना काम करने में जुटे हैं। डीलरों के द्वारा लाभुकों को एक तरफ जहां तौल कम दिया जा रहा वही लाभुकों की सूची तक में वे गड़बड़झाला कर दे रहे हैं। कहीं लाभुकों के पारिवारिक सदस्यों की संख्या कम कर दी जा रही है तो कहीं जरूरत से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं ।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ऐसे डीलरों पर कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है। जिसमें 694 डीलरों की सूची तैयार कर ली गई है ।इनमें से 54 के लाइसेंस जहां रद्द कर दिए गए हैं वहीं 167 डीलरों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। बता दें कि 417 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर जांच बैठाई गई है जिसकी जिम्मेदारी एसडीओ को दिया गया है।

डीलरों का स्थानीय नेताओं के साथ सांठगांठ
कुछ अधिकारियों की माने तो जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की सांठगांठ स्थानीय नेताओं से होती है और उन्हीं के बदौलत यह गड़बड़ी करने पर उतारू रहते हैं जन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर जांच बैठाया गया है उसमें ऐसे मामले काफी सामने आए हैं ऐसे डीलरों पर शिकंजा कसा जा रहा है कुछ डीलरों ने तो मनमानी की हदें पार कर रखी हैं लाभुक सूची में उपभोक्ता का नाम रहते हुए भी उसके बदले दूसरे व्यक्ति को अनाज देने का आरोप उस पर लगा हुआ है।

Nsmch

एमओ और एसआई पर भी कार्रवाई
डीलरों के साथ सांठगांठ रखने वाले और सही तरीके से काम नहीं करने वाले मार्केटिंग अफसर और सप्लाई इंस्पेक्टर पर भी विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है ।इन लोगों पर आरोप है कि लॉक डाउन के दौरान अनाज वितरण में और जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच में लापरवाही बरती है। इन लोगों के लापरवाही दिखाने का परिणाम है कि डीलरों के द्वारा लगातार अनाज वितरण में मनमानी की शिकायतें बाहर आई हैं। ऐसे 19 मार्केटिंग अफसर और सप्लाई इंस्पेक्टर को चिन्हित किया गया है जिन पर कार्रवाई का आदेश भी दे दिया गया है।