Bihar Road Accident: नवादा में सड़क हादसे का कहर! तिलक से लौट रहे दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर, चालक फरार

Bihar Road Accident: नवादा में सड़क हादसे में दो भाइयों में से एक की मौत हो गई। दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है।

Nawada Road Accident
सड़क हादसे का कहर! - फोटो : Reporter

Bihar Road Accident: बिहार के नवादा जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में खुशियों की महफिल मातम में बदल गई। तिलक समारोह से घर लौट रहे दो भाइयों की बाइक को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना कादिरगंज के पास हुई, जहां 36 वर्षीय राजेश चौधरी, जो नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के निवासी थे, ट्रक की चपेट में आ गए। उनके साथ पीछे बैठे छोटे भाई गणेश चौधरी को गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई नवादा के रोह प्रखंड के बंसीचक गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर तड़के सुबह अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन किसे पता था कि खुशियों की ये रात मौत की दस्तक बनकर लौटेगी।

Nsmch

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

राजेश चौधरी की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। तिलक की खुशियों में शामिल होकर लौटते दो भाइयों में से एक की अर्थी उठेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम पसरा हुआ है।

रिपोर्ट- अमन कुमार