बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मी निलंबित, 60 तस्कर हुए गिरफ्तार

मोतिहारी में जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मी निलंबित, 60 तस्कर हुए गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार हरसिद्धि, पहाडपुर, सुगौली, तुरकौलिया थाना क्षेत्र में मरने वाले की संख्या 28 पहुँच गयी है। 


वही अभी भी दो दर्जन से अधिक लोग शराब पीने के बाद बीमार पड़ने से अस्पताल में भर्ती है। वही कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कई मरीजों का इलाज सरकारी व कई मरीज का इलाज भिन्न भिन्न निजी क्लिनिक में चल रहा है। 

चंपारण रेंज के डीआईजी, डीएम व एसपी के द्वारा रविवार को सुगौली सीएसपी पहुंचकर इलाजरत मरीजों से पूछताछ किया गया। वही मोतिहारी एसपी ने क्षेत्र में लगातार हो रही मौत की घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए 9 चौकीदार व 2 पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया है। वही एसपी के निर्देश पर घटना वाले क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 60 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में भी लगातार कार्रवाई जारी है।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने लगातार क्षेत्र में हो रही मौत पर कार्रवाई करते हुए चौकीदार सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सदर व अरेराज अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी के जांच प्रतिवेदन पर सदर अनुमंडल ALTF प्रभारी उमेश पाठक,अरेराज अनुमंडलीय ALTF प्रभारी शिवाजी सिंह,हरसिद्धि थाना चौकीदार नागेंद्र राय,सुखदेव राउत,विनोद दास पहाडपुर के अशोक पासवान व वंशी यादव सूगैली के अरविंद कुमार व इंदल राय तुरकौलिया के अजय कुमार यादव,रघुनाथपुर सुरेश कुमार यादव को निलंबित किया गया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News