पटना हाईकोर्ट के एडवोकेटस एसोसिएशन ने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नेताओं का किया अभिनन्दन, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सहित कई अधिवक्ता रहे मौजूद

PATNA : पटना हाई कोर्ट के एडवोकेटस एसोसिएशन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नव नियुक्त प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय और विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी अवधेश कुमार पांडेय का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राय ने अधिवक्ता बंधुओं से अपील किया की वे संगठन के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि मौका मिलेगा तो मैं अधिवक्ता हित में काम करूंगा। राय ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि इसे चुनौती के तौर पर लेते हुए पार्टी के हित में तन - मन से जुट जाएं।

उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए इन्सुरेंस समेत अधिवक्ता हित के अन्य कामों को भी करने के लिए आवश्वासन दिया। राय इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भाजपा यूवा मोर्चा में प्रदेश महामंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

इस मौके पर पटना हाईकोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल  डॉ. के एन सिंह, वरीय अधिवक्ता एस डी संजय, भाजपा के प्रदेश मंत्री सह अधिवक्ता रत्नेश कुशवाहा, भाजपा चुनाव सेल के प्रदेश संयोजक राधिका रमण, भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार, हरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर, प्रियंका राजलक्ष्मी, कुमार सचिन व कौशल झा उपस्थित थे।

Nsmch
NIHER

प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र शर्मा ने किया।