50 हज़ार का इनामी आफताब मियां छत्तीसगढ़ से हुआ गिरफ्तार, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी के काफिले पर AK-47 से हमला करने का आरोप

SIWAN : सिवान में 50 हज़ार के इनामी अपराधी आफताब मियां को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले बिहार सरकार ने आफताब मियां, गोलू सिंह और राहुल सिंह पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया था। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 50 हजार के इनामी अपराधी आफताब मियां को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जो सिवान जिला के चांप गांव का निवासी है। उसे पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आफताब मियां पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

सिवान एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं। आफताब मिया के गिरफ्तारी के बाद सीवान पुलिस फॉर्म में दिख रही हैं। AK47 गोली कांड मामले बाकी अभियुक्तों के घर पर छपेमारी के लिए पुलिस की टीम तैयारी में हैं।

सिवान से विजय कुमार की रिपोर्ट