काफी विवादों के बाद एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, इस मॉडल से इस दिन से शुरू होगा मुकाबला

DESK: एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप के मुकाबले की तारीखों को घोषित कर दी गई है।
बता दें कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त 2023 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 17 सितंबर 2023 को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रुप से करेंगे। दरअसल, लंबे समय से एशिया कप की मेजबानी को लेकर विवाद चल रहा था जो कि अब खत्म हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टुर्नामेंट के लिए पाकिस्तान द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है।
मिली जानकारी अनुसार, टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में 15 साल बाद एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने पिछली बार 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी, तब फाइनल में भारत को हराकर श्रीलंका चैंपियन बना था। वहीं भारतीय टीम इस टुर्नामेंट में अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम अपने लीग मैच पाकिस्तान में खेलेगी, जबकि सुपर चार के मैच और भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा।
बताते चलें कि, इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टीमें आपस में खेलेंगी और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी। दोनों ग्रुप की अंक तालिका में ऊपर रहने वाली दोनों टीमें सुपर चार में जगह बनाएंगी। यहां भी चारों टीमें आपस में खेलेंगी और शीर्ष दो स्थान में रहने वाली टीमें फाइनल मैच खेलेंगी। इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे विश्व कप से पहले हो रहा है। इस लिहाज से यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ था और श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।