क्रिकेट के बाद अब किचन में चौके-छक्के लगा रहे हैं सुरेश रैना, नई पारी की शुरुआत है बेहद खास

DESK : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट जगत से सन्यास लेने के बाद अपनी नई पारी किचन से शुरू की है। उन्होंने यूरोप से अपने रेस्त्रां 'रैना' की शुरुआत की है।
दरअसल, रैना क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि किचन के मैदान में जरूर ऊतर चुके हैं। सुरेश ने नीदरलैंड के एम्सटर्डम में भारतीय रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम उन्होंने ‘RAINA’ रखा है।
इस रेस्टोरेंट के बारे में खुद रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने इस भारतीय रेस्टोरेंट के बारे में बताया है।
सुरेश रैना ने क्रिकेट के मैदान में एक दिवसीय, टेस्ट के अलावा आईपीएल मैचों में शानदार खेल दिखाने का रिकॉर्ड बना रखा है। अब वे कुछ उसी अंदाज में किचन में नया रिकॉर्ड बनाने के लिए रैना रेस्त्रां शुरू किए हैं।