16 घंटे तक ईडी का सामना करने के बाद अब तेजस्वी सीबीआई के सामने होंगे पेश, पूछताछ के लिए बुलाया

NEW DELHI : लालू प्रसाद के गद्दी के दावेदार और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। जहां बीते शुक्रवार को ईडी ने तेजस्वी के दिल्ली स्थित आवास पर 16 घंटे तक जांच करती रही, वहीं अब तेजस्वी को सीबीआई के सवालों का सामना करना पड़ेगा। डिप्टी सीएम से पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने समन जारी किया है।
बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले पर सीबीआई ने तेजस्वी को पिछले माह 4 फरवरी को भी समन जारी किया था. लेकिन किसी कारण से वह जांच एजेंसी के सामने नहीं पेश हो सके थे। ऐसे में अब सीबीआई ने एक बार फिर से समन जारी किया है। बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पिछले कुछ दिनों में सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबडड़ी देवी, और मीसा भारती से भी पूछताछ कर चुकी है।