GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट प्रखंड के तिवारी खरेया गांव निवासी स्व शिवचंद्र मिश्रा के बेटा और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही उनके परिवार के लोगो को बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनको चाहने वाले व सगे संबंधितों के अलावा परिवार के लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई जा रही है।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मनन मिश्रा के पिता स्व शिवचंद्र मिश्रा जिले के नामी और वरिष्ठ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता थे। चार भाइयों में मनन मिश्रा तीसरे स्थान पर है। दो भाई स्व गणेश मिश्रा और स्व केदार मिश्रा का देहांत हो चुका है। जिनका परिवार गोपालगंज शहर में अधिवक्ता नगर में रहते है। जबकि छोटा भाई अरुण मिश्रा बाहर रहते है। जबकि मनन मिश्रा का परिवार पटना में रहता है।
मनन मिश्रा के तीन बेटा है जिसमें एक बेटा हाईकोर्ट में अधिवक्ता जबकि दूसरा डॉक्टर है और तीसरा बेटा लंदन में एलएलएम कर रहा है। मनन मिश्रा भाजपा में 8 वर्षों से समर्पित कार्यरत है। जो भाजपा लीगल सेल के सदस्य भी हैं। पिछले लोक सभा चुनाव में भाजपा ने इन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया गया था।
उन्होंने बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज कर बार काउंसिल के अध्यक्ष बने थे। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के छः बार चेयरमैन भी रहे। उन्होंने बैकुंठपुर और गोपालगंज से दो बार विधान सभा का निर्दलीय चुनाव भी लड़े थे। बसपा ज्वाइन कर बगहा से लोकसभा के चुनाव भी लड़े।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट