नीतीश के इनकार के बाद अब इन्हें बनाया जा सकता है INDIA का संयोजक, BJP को हराने की सबसे बड़ी सियासी चाल

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से बार बार कह रहे हैं कि उन्हें इंडिया का संयोजक नहीं बनना है. उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है कि वे इंडिया के संयोजक बने. इन सबके बीच अब विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक के पहले सीएम नीतीश की पहल पर एकजुट हुआ विपक्ष एक बड़ा निर्णय ले सकता है. यह भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए को बड़ा झटका देने के लिए सबसे बड़े सियासी चाल के तौर पर देखा जा रहा है. इंडिया संयोजक के रूप में एक ऐसे चेहरे को आगे लाया जाएगा जिससे वोटो बैंक की पकड़ भी एक साथ सभी राज्यों में मजबूत हो.
दरअसल, पहले यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. लेकिन अब उनके इनकार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को लेकर दावा किया जा रहा है कि वे इंडिया के संयोजक बनेंगे. उनके संयोजक बनने से इंडिया को एक साथ कई फायदा हो सकता है. इसमें वोटों को साधने की जुगत भी शामिल है. यानी इंडिया एक ऐसे चेहरे को सामने लाना चाहती है जिससे देश का वोट भी प्रभावित हो.
सूत्रों का दावा है कि सभी पार्टी नेताओं ने खड़गे के नाम का समर्थन किया है। सूत्रों ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस पार्टी के किसी व्यक्ति को इंडिया गठबंधन ब्लॉक के राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका निभानी चाहिए। सूत्र ने कहा, जेडीयू ने यह सुझाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया का राष्ट्रीय संयोजक बनने से इनकार करने के बाद दिया है। भाजपा विरोधी गुट के प्रमुख नेता, जिसमें अब दो दर्जन से अधिक दल हैं, 31 अगस्त और 1 सितंबर को उपनगरीय मुंबई के एक लक्जरी होटल में एकत्र होंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे दलित समुदाय से आते हैं. वे अपने गृह राज्य कर्नाटक के साथ ही देश भर में एक लोकप्रिय चेहरा हैं. दलित होने के कारण उनके नेतृत्व से देश के एससी-एसटी समुदाय को एक बड़ा संदेश दिया जा सकता है कि इंडिया पीएम मोदी के खिलाफ एक दलित को आगे कर रही है. इससे दलित वोट बैंक को साधने में बड़ी सफलता मिल सकती है. साथ ही मायावती जैसी दलित समुदाय से आने वाली नेता को भी बड़ा झटका दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि यही कारण है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर हर कोई सहमत हो सकता है और इसका फायदा अगले चुनाव में इंडिया को होगा.