गया में बैंक लूट के बाद अब एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले भागे बदमाश, एक दिन पहले डाली गई थी 15 लाख की रकम

गया में बैंक लूट के बाद अब एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले भागे बदमाश, एक दिन पहले डाली गई थी 15 लाख की रकम

GAYAJI : गया में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है और यही वजह है कि लगातार गया में एक एक कर  बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। यहां अपराधियों ने एक एटीएम को निशाना बनाते हुए पूरी मशीन को उखाड़ दिया है और उसे अपने साथ  लेकर चले गए हैं। एटीएम मशीन की चोरी की घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया है। 

घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां शोभ बाजार में लगाए गए इंडिया वन कंपनी के एटीएम को निशाना बनाया है और बीती देर रात अपराधियों के द्वारा एटीएम को उखाड़ कर ले भागे हैं, बताया जा रहा है कि उसमें लाखों रुपए थे और कल ही उसमे 10 से 15 लाख कंपनी के द्वारा डाले गए थे।

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गई है वही आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए जुट गई है।

कुछ दिन पहले हुई थी एसबीआई बैंक में लूट

कुछ दिन पहले ही ग्रामीण क्षेत्र में एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर 15 लाख लूट लिए थे और अभी तक इस मामले में भी मुख्य सरगना को गिरफ्तार नहीं किए गए। हालांकि इस मामले में दो लाइनर को गिरफ्तार किया गया है।

Find Us on Facebook

Trending News