बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीतामढ़ी के बाद अब गोपालगंज में जहरीली शराब ने किया खेल, नशे की चाहत में पांच ने गंवाई जान, प्रशासन बीमारी बताने में जुटी

सीतामढ़ी के बाद अब गोपालगंज में जहरीली शराब ने किया खेल, नशे की चाहत में पांच ने गंवाई जान, प्रशासन बीमारी बताने में जुटी

GOPALGANJ : छठ पर्व पर एक बार फिर बिहार में जहरीले शराब का आंतक नजर आने लगा है। जहां छठ पर्व से पहले सीतामढ़ी जिले में जहरीली शराब ने पांच लोगों की जान ले ली, वहीं  अब  गोपालगंज में भी जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। ये सभी मौतें 18 से लेकर 20 नवंबर के बीच हुई हैं. एक मृतक के परिजन ने शराब पीने की बात कही है।  हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत को तथ्यहीन और भ्रामक बताया है। 

मौत की यह घटना जिले के बहरामपुर प्रखंड से जुड़ी है। जहां बहरामपुर समेत अन्य गांव में एक के बाद एक कर पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। मृतकों की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव 50 वर्षीय सिकंदर साह, बहरामपुर गांव के 55 वर्षीय सुरेश राम, इसी गांव का 30 वर्षीय युवक टिंकु राम, बामो गांव के रामानंद शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी 65 वर्षीय झगरू राम शामिल हैं. इनमें सुरेश राम का पोस्टमार्टम गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया है। 

गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि ये सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे. इलाज के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में इनकी मौत हुई है. सिरसा के सिकंदर साह दमा के मरीज थे. सीने में जलन होने पर दवा दी गई थी. 19 नवंबर को घर पर ही इनकी मौत हो गई. बहरामपुर निवासी सुरेश राम की फूड प्वाइजनिंग से मौत हुई है. गोरखपुर के अस्पताल में 19 नवंबर को मौत होने के बाद पोस्टमार्टम भी कराया गया है।

वहीं एसपी ने अपने बयान में पांच लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए उनकी मौत की वजह बीमारी और दूसरे कारण को बताया है। वहीं उन्होंने बताया कि मार गए लोगों में से एक के  परिजन ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की असली वजह क्या है।

इस पर बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से जांच कराने की मांग की है. मिथिलेश तिवारी ने जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने का दावा करते हुए एक बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि बहरामपुर में शराब पीने से एक-एक कर पांच लोगों की मौत हुई है। कई लोग बीमार हैं


Suggested News