4 लाख खर्च कर बन गए 150 करोड़ के बंगले के मालिक, चार्जशीट दायर होने के बाद तेजस्वी पर विपक्ष के हमले तेज

PATNA : जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दी है। जिसके बाद उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के खिलाफ विपक्ष ने अपने हमले तेज कर दिए हैं।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीबीआई द्वारा ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है। जिसके सारे दस्तावेज ललन सिंह ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उपलब्ध कराया था।

चार लाख में लिया 150 करोड़ का बंगला

 इस जमीन घोटाले का संबंध तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित 150 करोड़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी डी-1088 के बंगले से है जिसे तेजस्वी यादव ने एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मात्र 4 लाख में खरीद लिया था। इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव से कई बार पूछताछ हो चुकी है तथा लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व मीसा भारती पहले से चार्जशीटेड हैं।

Nsmch
NIHER

बचाव में उतरी राजद

वहीं दूसरी ओर आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि यह बीजेपी की  बौखलाहट है, जिसके कारण वह विपक्ष को परेशान करने के लिए सीबीआई, ईडी, आईटी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।  जिस दिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, उसी दिन से तेजस्वी भाजपा के आंख की किरकिरी बने हुए हैं।  देश की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका माकूल जवाब देगी।