NALANDA : हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के दरियापुर छिलका के पास एक 33 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान पटना जिले के लोदीपुर गांव निवासी अनिल पासवान के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस भी इसे हत्या के नजरिए से अपनी जांच करने में जुटी है।
बताया गया कि अनिल कुछ दिन पहले ननिहाल आए हुए थे और रात को घर से किसी काम को लेकर बाहर घूमने निकले लेकिन वह फिर कभी अपने ननिहाल नही लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की नही मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस भी खोजबीन में जुट गई। देर रात उसका शव दरियापुर खंधा के पास अधजला हालत में बरामद किया गया। ग्रामीणों के द्वारा इलाके में शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया गया।
मृतक की पत्नी की नगरनौसा निवासी विनोद बिंद ,सुनील महतो, कैलाश मांझी और शोभा मांझी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया रही है।परिजनों ने लूटपाट का विरोध करने का हत्या की आशंका जताई है।मृतक के शरीर का निचला हिस्सा भी अधजला है।
हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका जताया जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कर्म का खुलासा हो सकेगा । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।