बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुखिया पति की मौत के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, सूचना के बाद भी सुरक्षा को लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

मुखिया पति की मौत के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, सूचना के बाद भी सुरक्षा को लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

SUPAUL : एक बार फिर त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह की गिरेबान पर दाग  लगा है। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ मिलकर अपने लेटर पैड पर बिहार कृषि आयोग विकास समिति सभापति महोदय पटना को मांग पत्र लिखकर कहा पिछले माह कई जनप्रतिनिधियों के उपर जानलेवा हमला हुआ है।

 लेकिन त्रिवेणीगंज के भ्रष्ट थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण महेशुवा पंचायत के मुखिया पति रोहित कुमार उर्फ अश्वनी की बीते 17 दिसंबर को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के क्रम में अश्वनी की मौत हो गई. उन्होंने थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहित कुमार उर्फ अश्वनी जो नगर परिषद त्रिवेणीगंज वार्ड पार्षद के उम्मीदवार थे.अपराधी द्वारा उन्हें दिन में धमकी दिया गया और करीब 11 बजे रात्रि में गोली मार दी गई. जबकि मृतक अश्वनी के द्वारा थाना अध्यक्ष संदीप कुमार को धमकी की खबर दी गई. उसके बाद भी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह उन अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसा. 

आरोप है कि अगर यह थाना प्रभारी उन अपराधियों पर पहले से ही शिकंजा कस दिए होते तो आज अश्वनी की मृत्यु नहीं होती.आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा श्याम नगर सड़क पर टाईर जलाकर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह का बर्खास्तगी एवं अपराधियों को फांसी दिलाने की सजा का मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने लिए. हम और कुछ जनप्रतिनिधियों एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 पुनम कुमारी एवं एलके निराला अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा.साथ गए थे. 

इसी पर त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने हम लोगों पर रोड जाम का झूठा मुकदमा कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा आए दिन जनप्रतिनिधियों पर काफी तेजी से हमला बढ रही है. मृतक रोहित कुमार उर्फ अश्वनी की पत्नी जो वर्तमान महेशुवा पंचायत के मुखिया है.और खुशबू कुमारी मुखिया हरिनाहा जो राघोपुर प्रखंड की है.

 इसके सहित  इच्छुक प्रतिनिधियों को शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं सुरक्षा मुहैया कराया जाए एवं थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह को अभिलंब बर्दाश्त कराते हुए मुकदमा वापस करवाने की मांग की है .


Suggested News