जहानाबाद सदर अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर इलाज नहीं करने का लगाया आरोप

JEHANABAD : जहानाबाद सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू के बाहर एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सुबह से ही अस्पताल के बाहर खड़ा रहने के बावजूद डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया। जिसके वजह से शाम होते होते नवजात में दम तोड़ दिया।
इधर चिकित्सकों का अपना ही तर्क है। एसएनसीयू में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि 15 दिन पहले बच्चे का जन्म हुआ था। जो कि मैक्रोसेफली नामक रोग से ग्रस्त था। यह वह स्थिति है जिसमें एक शिशु का सिर परिधि 2 मानक विचलन से ऊपर होता है, जो कि 97 वें प्रतिशतक से ऊपर होता है। यह सौम्य स्थितियों के कारण हो सकता है या अंतर्निहित कारणों से हो सकता है जो न्यूरोलॉजिकल घाटे और विकासात्मक देरी जैसे गंभीर सीक्वेल का कारण बनता है।
इसी वजह से बच्चे को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। जहानाबाद में इस रोग के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां भर्ती करने का कोई मतलब नहीं था। इधर शिशु की मौत के बाद नाराज परिजनों ने थाने में पहुंचकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट