कटिहार में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर बवाल, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

कटिहार में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर बवाल, डॉ

KATIHAR : अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया।  नवजात की शव को लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शहीद चौक पर धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया।

 

परिजनों की माने तो सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले से बीते रात उन लोगों ने प्रसव पीड़ा के बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन आज सुबह जब प्रसव के बाद बच्चे ने जन्म लिया तो उसकी मौत हो चुकी थी। 

Nsmch
NIHER

परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान अस्पताल में महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी और नर्सो ने जिस तरह से प्रसव प्रक्रिया संपन्न करवाया है। उसी से नवजात की मौत हुई है। इसी को लेकर परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर शहीद चौक पर नवजात के शव के साथ प्रदर्शन किया।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट