हीट वेव के बाद आकाशीय बिजली का कहर शुरू, खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

हीट वेव के बाद आकाशीय बिजली का कहर शुरू,  खेत में काम कर रहे

बिहार में पहले हीटवेव के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं मानसून के दस्तक देने के साथ ही आकाशीय बिजली का कहर भी बरपना शुरू हो गया है। यहां पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे दो किसानों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मौसमीपुर दियारे में दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया.  मृतक की पहचान  मनोज प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार(22 वर्ष)की मौत हो गई वहीं  फुफेरे़ भाई गुड्डू कुमार(22 वर्ष) घायल बताया गया

दूसरी घटना ईशोपुर गांव से दक्षिण में काम कर रहे स्व. देवकी सिंह के पुत्र सत्यनारायण सिंह की भी ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की खबर से मृतकों की घरों में कोहराम मच गया है।

 REPORT - RAJNISH