पटना में छात्र की पीट-पीटकर हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल, थाना पर किया पथराव, दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी

पटना में छात्र की पीट-पीटकर हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया ज

PATNA : जिले के मोकामा टाल क्षेत्र के घोसवरी प्रखंड मुख्यालय में एक छात्र की पीट-पीट हत्त्या कर दी गयी। इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने घोसवरी थाने पर जमकर पथराव किया है। पथराव के कारण दो पुलिस वाले घायल भी हुए हैं। जबकि ग्रामीण सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख घोसवरी थाना के पास हंगामा किया। ग्रामीणों के अनुसार दो दिनों पूर्व बिना कारण छात्र प्रशांत कुमार को एक ही परिवार के लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था।.इलाज के दौरान आज छात्र ने दम तोड़ दिया। 

मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क पर शव रख दो घंटे तक हंगामा किया। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर बवाल किया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा।

पटना से विकास की रिपोर्ट